A description of my image rashtriya news समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

 




लम्बित सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण पर फोकस करें -  श्रेयांश कूमट


समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न




 समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर श्रेयांश कूमट ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का समय सीमा में सकारात्मक निराकरण करें। प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत करने का प्रयास करें। 50 दिवस से अधिक समय से लम्बित प्रकरणों पर फोकस करें। प्रभारी कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को समय पर अटेंड नहीं करने पर नोटिस जारी के निर्देश दिए। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 ’अ’ से अक्षर अभियान की समीक्षा के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्रेयांश कूमट ने निर्देशित किया कि सभी जिलाधिकारी अपने भ्रमण के दौरान ’अ’ से अक्षर कक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लें। आरोग्यम मंडला शिविर के एक दिन पहले समस्त तैयारियों पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि मुनादि कराकर लोगों को शिविर की जानकारी देते हुए शतप्रतिशत हितग्राहियांे का उपचार कराना सुनिश्चित करें। प्रभारी कलेक्टर ने निराश्रित गौवंश की समीक्षा करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे के ग्रामों को चिन्हित करते हुए निराश्रित पशुओं को शिफ्ट करने की कार्यवाही करें। 14 सितंबर से प्रारंभ हो रहे स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन के तहत शेष बचे हितग्राहियों का शतप्रतिशत आयुष्मान पंजीयन करना सुनिश्चित करें, साथ ही वनग्राम से राजस्व ग्राम के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में टीएल के प्रकरण, पीएम केवाईसी, वन सामुदायिक पट्टा, अतिथि शिक्षक, अग्निपथ योजना, अंतर्विभागीय बिन्दु की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.