A description of my image rashtriya news नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने स्टेशन अधीक्षक को विभिन्न मांगो को लेकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने स्टेशन अधीक्षक को विभिन्न मांगो को लेकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा



नैनपुर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने स्टेशन अधीक्षक को विभिन्न मांगो को लेकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


SECR के नैनपुर में रेल आवागमन सुलभता हेतु जरूरी जनमांग पूरी करें



नैनपुर  - समिति ने मांग की की जिन क्षेत्रों में रेल आवागमन की गति द्रुतगामी है वहाँ विकास भी स्पष्ट दिखता है। आदिवासी क्षेत्र नैनपुर में 1903 से रेलवे का जंक्शन, 1967 तक डी. आर. एम. आफिस तथा रेलवे की सैकड़ों एकड़ रिक्त भूमि होने के बाद भी सिंगल ट्रेक, पिट लाईन नहीं होने व महज गूड्स ट्रेन को प्राथमिकता के कारण नैनपुर से रेल आवागमन नगण्य सदृश्य होने से जनता हैरान, परेशान, हलाकान व विकास से वंचित है।जिला बनाओ संघर्ष समिति ने इन बातों पर रेल मंत्रालय से ध्यान देने का आग्रह किया जिसमे पातालकोट, पेंचव्हेली, गोंडवाना, इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस नैनपुर से आरंभ करें।

 नैनपुर से इंदौर, नई दिल्ली, बिलासपुर, बनारस व जगन्नाथ पुरी तक ट्रेन चलायें।

 नैनपुर में फ्लाई ओवर का निर्माण करवाएँ। रेल फाटक बंद रहने से बीच शहर में घंटों जाम लगने से अत्यधिक परेशानी हो रही है।

गोंदिया जबलपुर रेल लाईन का तिहरीकरण करवाएँ। सिंगल ट्रैक के कारण ट्रेनों कि संख्या बढ़ ही नहीं पा रही है।

 शहडोल नागपुर एक्सप्रेस का घंसौर में स्टाप रखें।

 नैनपुर रेलवे स्टेशन पर पिट लाईन का निर्माण करवाएँ। तथा

नैनपुर में रेलवे की सैकड़ों एकड़ रिक्त भूमि पर रेल कोच फैक्टरी या अन्य ऐसे उदयोग स्थापित करें जिससे इस आदिवासी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सुलभ हो सकें।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.