A description of my image rashtriya news जन्मजात विकृति गंभीर बीमारी की हुई स्क्रींनिग - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जन्मजात विकृति गंभीर बीमारी की हुई स्क्रींनिग

 



  • जन स्वास्थ्य शिविर में 7155 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

  • शिविर में आए लोगों की हुई सभी जांचे

  • जन्मजात विकृति गंभीर बीमारी की हुई स्क्रींनिग

नैनपुर . मंडला जिले के सभी ग्रामों में आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंडला के बढार, मलारा, गूडा अंजनिया, नैनपुर के सकवाह, बोरीपीपरडाही, डिठौरी, बिछिया के औरई, खमरौटी, बंजी, बीजाडांडी के खम्हेरखेडा, घुघरी के छतरपुर, गजराज, मवई के बसनी, मोहगांव के सिंगारपुर, निधानी, नारायणगंज के बीजेगांव, सुखराम, निवास के खैरानी, हरीसिंगौरीमाल में किया गया।


सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने बताया बुधवार को जिले के सभी विकासखंडों के ग्रामों में आयोजित शिविर में अन्य विभागों के नोडल ऑफीसर के साथ स्वास्थ्य विभाग के जिलाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। जिले में आयोजित शिविर में 7155 हितग्राहियों को स्वास्थ्य जांच एवं परीक्षण किया गया। जिसमें 1224 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में बीपी, शुगर जांच 2879, टीबी जांच 648, स्पूटम कलेक्शन 247, कुष्ठ जांच 42, मलेरिया जांच 653 और 164 गर्भवती महिलाओं की जांच शिविर में की गई।


कि आयोजित आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर में हाईरिस्क गर्भवती महिलायें 26, शेष टीकाकृत बच्चे 19, बच्चों में कुपोषण की जांच 639, जिसमें 6 बच्चे मेडिकल कॉम्प्लीकेटेड पाये गये। जिन्हे पोषण पुर्नवास में भर्ती करने के लिए रैफर किया गया। इसके साथ ही 2 बच्चे जन्मजात विकृति के चिन्हित किये गये हैं। जिन्हे सर्जरी के लिए डीईआईसी रैफर किया गया है। सिकल सेल स्क्रीनिंग 2605 की गई जिसमें वाहक 63 एवं सिकल सेल मरीज 18 मिले एवं 157 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.