कलेक्टर ने किया विसर्जन कुण्डों का निरीक्षण
कलेक्टर ने किया विसर्जन कुण्डों का निरीक्षण
नावघाट एवं संगमघाट महाराजपुर में बने विसर्जन कुंड का किया निरीक्षण
मंडला - कलेक्टर सोमेश मिश्रा एसपी रजत सकलेचा ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए नावघाट एवं संगमघाट महाराजपुर में बने विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि विसर्जन कुण्डों में प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशिक्षित तैराकों के माध्यम से ही कराएं। उन्होंने कहा कि प्रतिमाओं का विसर्जन सुरक्षित तरीके से कराएं। लोगों को विसर्जन कुंड तक ना जाने दिया जाए। किसी भी प्रतिमा का विसर्जन नदी में ना किया जाए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने विसर्जन स्थल पर समुचित लाईट तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूजन केन्द्र कुण्ड से दूर बनाया जाए तथा पूजन सामग्री को एकत्रित करने के लिए पृथक से व्यवस्था रखी जाए। प्रतिमाओं का विसर्जन क्रेन के द्वारा किया जाए। प्रतिमाओं का विसर्जन प्रशिक्षित स्टॉफ के माध्यम से ही कराया जाए। अन्य व्यक्तियों को बेरीकेट से अंदर न आने दें। उन्होंने विसर्जन स्थलों पर प्रशिक्षित गोताखोरों को तैनात करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मंडला एसडीएम सोनल सिडाम, नगरपालिका सीएमओ गजानंद नाफड़े, तहसीलदार अजय श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार हिमांशु भलावी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं