A description of my image rashtriya news मंडला जिले में युवा और युवतियों को आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिलेगा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंडला जिले में युवा और युवतियों को आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिलेगा





 मंडला जिले में युवा और युवतियों को आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिलेगा


कलेक्टर  सोमेश मिश्रा ने अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना की समीक्षा की


अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना का शुभारंभ 17 सितंबर को होगा



 कलेक्टर  सोमेश मिश्रा ने कहा कि मंडला जिले के युवाओं और युवतियों को आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए 17 सितंबर से अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना प्रारंभ की जाएगी। इस योजना के तहत युवा और युवतियों को आर्मी में भर्ती होने के लिए फिजिकल और परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे युवा और युवतियों की भर्तियां आर्मी में हो सके और यह अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना सफल हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा गुरूवार को रानी फूलकुंवर बाई पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर आकिप खान प्राचार्य श्री आरके परोहा सहित पायलट प्रोजेक्ट योजना से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस योजना से जुड़े सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए 90 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों का चयन होना जरूरी है। इसलिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करें। 

 कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना में 20 वर्ष के आयु तक के युवा और युवतियों का चयन कर उनका पंजीयन किया जाएगा। जिसमें युवा और युवतियों की अधिकतम संख्या 50 होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत युवा और युवतियों को दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद जैसी शारीरिक गतिविधियाँ कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि युवा और युवतियों को प्रशिक्षण देने के लिए सेना से रिटायर्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों से संपर्क किया जाएगा। जिससे आर्मी में भर्ती होने के लिए युवा और युवतियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत युवा और युवतियों को परीक्षा की तैयारी के लिए कक्ष आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारियाँ कराई जा सके। उन्होंने इसके लिए क्लासरूम में प्रोजेक्टर, इंटरनेट कनेक्शन एवं बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत युवा एवं युवतियों को प्रतिदिन ढाई-ढाई घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आईटीआई प्राचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने अग्निवीर पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत पंजीयन होने वाले युवा एवं युवतियों की आयु और योग्यता निर्धारित की है। जिसके आधार पर इनका पंजीयन कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.