A description of my image rashtriya news भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में कल्पतरु विद्यापीठ में मनाई गयी - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में कल्पतरु विद्यापीठ में मनाई गयी

 



भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में कल्पतरु विद्यापीठ  में मनाई गयी

 

भाषण, गुरु गीत  कविताओं सामूहिक नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी गयी 


राधाकृष्णन जी की जयंती का  बड़े ही हर्षोल्लास से हुआ आयोजन 



मंडला -- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज 5 सितम्बर को महाराजपुर स्तिथ विद्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, शिक्षाविद्, लेखक एवं भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती का  बड़े ही हर्षोल्लास से आयोजन हुआ।

          



सर्वप्रथम शाला के इस कार्यक्रम में पाधारे मुख्य अतिथि यू के डेहरिया *विशिष्ट अतिथि अजय कांड्रा* एवँ  प्रदीप श्रीवास्तव जी सेवानिवृत्त शिक्षक  एवँ  कार्यक्रम अध्यक्ष शसुशील श्रीवास  , आर के मिश्रा, श्री वी के राय जी, श्री पसीने जी द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती जी का पूजन -अर्चन किया गया।  ततपश्चात डॉ. राधाकृष्णनन जी में मालार्पण एवँ तिलक वंदन किया गया। अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान शाला प्रधानाध्यापक *श्री परसराम रजक जी* एवँ छात्रपरिषद के विद्यार्थियों ने  श्रीफल एवँ शॉल देकर किया।शाला के समस्त शिक्षकों का स्वागत एवँ सम्मान विद्यार्थियों ने श्री फल एवँ टाइटल देकर  किया गया। ततपश्चात  सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधार्थीयों ने एक से बढ़कर एक भाषण, गुरु गीत  कविताओं सामूहिक नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी।सम्मानित अतिथियों ने डॉराधाकृष्णन जी के जीवन से बच्चों को प्रेरणा लेकर प्रगतिशील होने की शिक्षा दी प्रधानाध्यापक श्री *पी.आर.रजक जी* ने उद्बोधन के माध्यम बच्चों को शिक्षा का महत्व एवँ गुरुओं के सम्मान के बारे मे बतलाया।अंत में आभार शाला शिक्षक *नीरज कांड्रा* द्वारा  कार्यक्रम का समापन किया गया।

     इस अवसर पर शाला शिक्षक श्रीमती ममता रजक ,गौरांग रजक, शिखा रघुवँशी,नीरज कांड्रा, कल्पना यादव, मीनाक्षी नामदेव,शुभांजली तिवारी, श्रीमती मीनाक्षी पारधी, निकिता धनगर, बबली बी, महिमा सैयाम, सहित पालक एवँ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

                  


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.