समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत प्रशिक्षण/क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्न
समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत प्रशिक्षण/क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्न
सामुदायिक लामबंदी सप्ताह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत (14 वां सप्ताह)
मंडला - वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत 16 से 20 सितंबर 2024 तक सामुदायिक लामबंदी सप्ताह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत (14 वां सप्ताह) एवं समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत प्रशिक्षण/क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन रानी अवंती बाई वार्ड नं. 18 न्यू कलेक्ट्रेट कॉलोनी मण्डला में किया गया। इस अवसर पर आमजन को किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों, किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की देख भाल, मासिक धर्म के समय स्वच्छता और विशेष स्वास्थ्य प्रबंधन, हारमोनल परिवर्तन संबंधित जानकारी दी गई। युवा अवस्था में बालक बालिकाओं को प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन युक्त पोषण एवं पंचरंगी थाली युक्त भोजन का सेवन, गुड टच - बेड टच, संयमित जीवन और लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने, बाल संरक्षण, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 व महिला हेल्प लाईन नंबर 181, वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत ऐसी महिलायें जिनके साथ घरेलू हिंसा अंतर्गत विकलांगता पर 2 लाख तक की सहायता राशि का प्रावधान, सहायताओं के बारे में बताया गया।
कोई टिप्पणी नहीं