A description of my image rashtriya news नैनपुर मे धूमधाम से मनाई ऋषि पंचमी, झूमते नजर आए भक्त - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर मे धूमधाम से मनाई ऋषि पंचमी, झूमते नजर आए भक्त





  • धूमधाम से मनाई ऋषि पंचमी, झूमते नजर आए भक्त

  • विधि विधान से की गई नाग देवता की पूजा

  • ऋषि पंचमी के अवसर पर नगर के बड़ी संख्या में लोग हुए उपस्थित 

नैनपुर . ऋषि पंचमी का त्योहार हमारे पौराणिक ऋषि-मुनि वशिष्ठ, कश्यप, विश्वामित्र, अत्रि, जमदग्नि, गौतम और भारद्वाज इन सात ऋषियों के पूजन के लिए खास माना गया है। इस अवसर पर भक्तों ने विभिन्न अनुष्ठान भी किए। नैनपुर, में पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। भजन कीर्तन में भक्त झूूमते नजर आए।

नैनपुर के ढीमर मोहल्ला वार्ड क्रमांक 1 में ऋषि पंचमी के अवसर पर नगर के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए ओर विधि-विधान से पूजन पाठ किया गया। वार्ड के सभी सर्प साधको के द्वारा सुबह नाग देवता के प्रसिद्ध स्थान वार्ड क्रमांक 15 में बाजे गाजे के साथ जाकर विधि विधान से दूध नारियल चढ़ाकर पूजान पाठ किया गया। दोपहर बाद ढीमर मोहाल्ला पुरानी बस्ती के पंचमी भवन में बीते वर्ष के दौरान सर्पदंश से पीडि़त व्यक्तियों को सर्पबंध छोडऩे की विधि कार्यक्रम प्रारंभ की गई। अंत में सभी के द्वारा ऋषि पंचमी मनाते हुए प्रसाद वितरण किया गया। इसी तरह ग्रामीण अंचलो में भी किसानो ने पारंपरिक पर्व ऋषि पंचमी के दिन खेतो में बने बमीठो व निर्धारित स्थलो में नाग देवता को दूध अर्पण किया। ऋषी पंचमी का व्रत बड़ी संख्या में महिला पुरुष व युवक-युवतियों ने रखा।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.