A description of my image rashtriya news मंत्री संपतिया उइके ने जिला चिकित्सालय में निरोग व स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंत्री संपतिया उइके ने जिला चिकित्सालय में निरोग व स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया

 


मंत्री  संपतिया उइके ने जिला चिकित्सालय में निरोग व स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया




 मंडला -प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा मंगलवार को जिला चिकित्सालय मंडला में स्वच्छता पखवाड़ा में ’स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 2024 के तहत स्वच्छता का संदेश दिया गया। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना चाहिए। अपने जीवन में हमेशा स्वच्छता को अपनाना चाहिए। इससे हम निरोग व स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने स्वच्छता को अपने संस्कारों में भी शामिल करने को कहा। इस अवसर पर नगर पालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य व सभापति संचार एवं संकर्म निर्माण समिति जिला पंचायत श्री शैलेष मिश्रा, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे, श्री भीष्म द्विवेदी, श्री जयदत्त झा, श्री संदीप सिंह, श्री प्रसन्न सराफ, राजेश क्षत्री, आशीष ज्योतिषी, अब्दुल उस्मान खान, डॉ. रविन्द्र सिंह, डॉ. श्रीनाथ सिंह, डॉ. वाय.के. झारिया, डॉ. डी.के. मरकाम, डॉ. प्रशांत दुबे, शिवम पटेल सहायक प्रबंधक अजय सैयाम, नीता उपाध्यय, रश्मि निगम, पूजा सूर्यवंशी, रजनीश तिवारी, प्रमोद झारिया, युगल पटैल, चन्द्रकांत खरया, अनूप करोले, संजू चौरसिया, रविन्द्र चौधरी सहित रेडक्रास एवं जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी, नर्सिग स्टूडेंट मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने जिला चिकित्सालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के बारे में बताया। उन्होंने जनसामान्य से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे द्वारा पखवाड़ा में की जाने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत नर्सिंग, पैरामेडिकल छात्र छात्राओं और अस्पताल स्टाफ के द्वारा रंगोली, मानव श्रृंखला, रैली, नुक्कड़ नाटक, परिसर की साफ सफाई, अपलेखित सामग्री का निराकरण तथा स्वच्छता मित्रो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।  


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.