पोषण आहार अभियान के अंतर्गत एनीमिया की रोकथाम करने लगाए जा रहे आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर
पोषण आहार अभियान के अंतर्गत एनीमिया की रोकथाम करने लगाए जा रहे आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर
नैनपुर आरोग्यम स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत झिरिया सेक्टर सालीवाडा परियोजना नैनपुर लगाया गया। महिला बाल विकास परियोजना नैनपुर के सेक्टर सालीवाडा के ग्राम पंचायत झिरिया मे पोषण अभियान के अन्तर्गत किशोरी बालिकाओं कि जांच कराई गई क्योंकि बालिकाओं में अधिकांश तौर पर आयरन की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना होता है। इसलिए किशोरियो एचबी टेस्ट एंव स्वास्थ जाच कराकर उन्हें पोषण एवं तिरंगा थाली आहार लेने अपने भोजन मे अनिवार्यतः रखने की समझाइस दी गई। जिससे एनीमिया की रोकथाम की जा सके।आदरणीय एसडीएम नैनपुर के द्वारा पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। महिला बाल विकास प्रभारी परियोजना अधिकारी शाबिया बानो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका कार्यकर्ता व अन्य जन उपस्थित रहे।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं