रेल्वे स्कूल में किया पूर्व टीचरों का सम्मान
रेल्वे स्कूल में किया पूर्व टीचरों का सम्मान
आज के बदलते परिवेश मे धीरे धीरे सम्मान का नजरिया होते जा रहा है कम
24साल पुराने छात्रों के द्वारा भूतपूर्व शिक्षक एवम वर्तमान शिक्षको का किया गया सम्मान
नैनपुर - रेलवे स्कूल मे 24साल पुराने छात्रों के द्वारा भूतपूर्व शिक्षक एवम वर्तमान शिक्षको का सम्मान किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य आज की पीढी को संदेश देना है की आज के बदलते परिवेश मे धीरे धीरे सम्मान का नजरिया कम होते जा रहा है इस उद्देश्य से हमारी रेलवे स्कूल की पीढी इस कार्यक्रम को संचालित कर रहे है हर साल बच्चो मे संस्कार को जन्म देने हेतु इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज भी 22 साल पूर्व सेवानिवृत शिक्षा शिक्षिका सहयोग प्रदान करते है बहुत खुशी होती है एवम पूरे स्कूल परिवार मे भी खुशी का माहौल बनता है पर स्टाफ भी सहयोग प्रदान करता है।
कार्यक्रम मे उपस्थित सेवानुवृत प्रिंसिपल आर के मेश्राम जी, पी सितालक्ष्मी, कुसुम वंदेवार, एवम वर्तमान प्रिंसिपल निर्मल शुक्ला जी एवम पर स्टाफ के साथ पूर्व छात्र महेंद्र हट्टेल, कमलेश विश्वकर्मा, विजय शिव दीपक मालवी, अजाज खान, जाहिद खान, लता धकाते, एवम प्रियंका नाग ने कार्यक्रम संपन्न किया।
कोई टिप्पणी नहीं