A description of my image rashtriya news राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बुरहानपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, एफआईआर दर्ज कराने की मांग। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ बुरहानपुर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, एफआईआर दर्ज कराने की मांग।

बुरहानपुर जिले में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के मामले को लेकर बुरहानपुर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक, कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर, एवं प्रदेश अध्यक्ष जितु पटवारी के निर्देश पर जिला कांग्रेस के आह्वान पर कोतवाली थाना, बुरहानपुर में एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र के बुलढाणा से शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने एक बयान दिया था कि जो भी राहुल गांधी की जुबान काटकर लाएगा, उसे 11 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। इस टिप्पणी के विरोध में बुलढाणा में धरना प्रदर्शन किया गया था, जहां एफआईआर दर्ज हो गई थी। आज बुरहानपुर के कोतवाली थाने पहुंचकर हमने भी धरना प्रदर्शन किया और आवेदन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से ऐसे अभद्र बयान देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक, कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर, देवेश्वर सिंह ठाकुर, सौरभ कुरैशी, हाफ़ीज़ मंसूरी, अजर मीर, राकेश खत्री, फ़रीद क़ाज़ी, डॉ. इमरान शेख, रुस्तम रियाज़ अंसारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता भगत, डॉ. फ़िरोज़, भावेश तोमर, दानिश क़ुरैशी, निखिल खंडेलवाल, आशीष भगत समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
हैड लाइन सही करके दीजिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.