A description of my image rashtriya news शिक्षिका के द्वारा सजा देने पर छात्रा हुई बेहोश आखिर क्यों देखे विडिओ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शिक्षिका के द्वारा सजा देने पर छात्रा हुई बेहोश आखिर क्यों देखे विडिओ





 शिक्षिका के द्वारा सजा देने पर छात्रा हुई बेहोश आखिर क्यों देखे विडिओ 


शा.उ.मा.वि.नैनपुर में होमवर्क न होने पर शिक्षिका के द्वारा सजा देने पर छात्रा हुई बेहोश 


 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने की कृत्य की निंदा 



नैनपुर - शिक्षिका के द्वारा होमवर्क पूरा न होने से छात्राओं को सजा देने पर एक छात्रा बेहोश हो गई। वही बताया गया की शिक्षिका दीप्ति जैन  के द्वारा छात्राओ को उस समय पनिशमेंट दिया गया जब शिक्षिका के द्वारा दिए  गए  कार्य ( होमवर्क ) को पूरा नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार शिक्षिका ने छात्रा को पनिशमेंट के रूप में घुटने के बल खड़े होने को कहा, छात्रा के द्वारा कुछ देर खड़े होने के बाद एक छात्रा रुक्मणी मरावी  बेहोश हो गई। जिस पर क्लास की शिक्षिका ने यह कह दिया कि उसे मरने दो ओर मर जाये तो पीछे के नाले मे फेक देना। छात्रा को बेहोश देखकर अन्य छात्राओं ने बालिका को पानी पिलाया और सूचना अन्य शिक्षकों को दी। जिस पर शिक्षकों के द्वारा छात्रा को तत्काल सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती कराया गया। यह घटना 2 दिन पहले की बताई जा रही हैवहीं छात्रा के द्वारा यह बताया गया कि सुबह से ही मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। और ना ही मैंने मैडम के दिए हुए कार्य को पूरा किया था घुटने के बल खड़े होने की सजा दी और कुछ देर बाद मुझे अच्छा नहीं लगा और मैं बेहोश हो गयी।



 वही जब यह मामला अखिल भारतीय परिषद और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सामने आया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्कूल के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर स्थानीय एसडीएम, तहसीलदार, एवं थाना प्रभारी नैनपुर मौके पर पहुंचे मामले को अपने संज्ञान में लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है की शिक्षिका के द्वारा जो कृत्य किया गया वह घोर निंदनीय है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसकी घोर निंदा करता है उसके लिए शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि शिक्षिका को तत्काल इस स्कूल से अन्य स्कूलों में स्थानांतरण किया कर दिया जाए अगर स्थानांतरण नहीं किया जाता। तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आंदोलन किया जाएगा।


 अनुविभागीय दंडाधिकारी नैनपुर 


 प्राप्त उक्त मामले की जांच की गई है और उच्च अधिकारी को प्रेषित कर दी गई है अधिकारियों के द्वारा जो भी कार्यवाही की जाएगी उसकी जानकारी जल्दी दे दी जाएगी 


 - *हुरेन्द्र घोरेमारे अनुविभागीय दंडाधिकारी  नैनपुर* 


रुक्मणी मरावी छात्रा * 


शीक्षिका के द्वारा मुझे घुटने टेकने की सजा दी गई थी सुबह से मेरी तबीयत भी नहीं थी ज्यादा देर खड़े होने पर मैं बेहोश हो गई


 *रुक्मणी मरावी छात्रा * 


दीप्ति जैन शिक्षिका


 मेरे द्वारा छात्रा के साथ ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया गया है मेरे ऊपर लगाए गए आरोप सभी निराधार हे 


 *- दीप्ति जैन शिक्षिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर *





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.