A description of my image rashtriya news अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना का कार्यक्रम हुआ संपन्न - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना का कार्यक्रम हुआ संपन्न

 



जिले के युवा अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें - मंत्री संपतिया उइके


प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को रहने के लिए पक्का मकान मिला है - मंत्री श्रीमती संपतिया उइके


युवा तकनीकि शिक्षा जरूर सीखें इससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे - सांसद  फग्गन सिंह कुलस्ते


रानी दुर्गावती महाविद्यालय में स्थित ऑडीटोरियम में रानी दुर्गावती पंचशती समारोह, स्वच्छता ही सेवा 2024, प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति वितरण एवं गृह प्रवेश और अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना का कार्यक्रम संपन्न हुआ




 मंडला - प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ सफाई और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया है। जिससे सभी विभाग, नागरिक, स्वयंसेवी संस्था और समाजसेवी इस अभियान में भाग लेकर इसे सफल बना सकें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके मंगलवार को रानी दुर्गावती महाविद्यालय बड़ी खैरी मंडला में आयोजित रानी दुर्गावती पंचशती जन्म समारोह, स्वच्छता ही सेवा 2024, प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण एवं गृह प्रवेश और अग्निवीर प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने रानी दुर्गावती महाविद्यालय के ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। उन्होंने इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम और नगरपालिका अध्यक्ष मंडला श्री विनोद कछवाहा का पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उड़ीसा में आयोजित कार्यक्रम और प्रदेश में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। जिसे कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने देखा और सुना। आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित और स्वच्छता से संबंधित लोकगीत प्रस्तुत किए गए। लोक गायक श्री श्याम बैरागी ने भी कार्यक्रम में स्वच्छता के संबंध में गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, जिला पंचायत सदस्य व सभापति संचार एवं संकर्म निर्माण समिति श्री शैलेष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्री संदीप सिंह, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, श्री भीष्म द्विवेदी, श्री जयदत्त झा, श्री सुधीर कसार सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती उइके, सांसद श्री कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष श्री कछवाहा, कलेक्टर श्री मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री सकलेचा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कूमट ने स्वच्छता अभियान 2024 की सेल्फी ली।




 मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि जिले के युवाओं को अग्निवीर भर्ती सहित थल, वायु और जल सेना में जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना के माध्यम से जिले के युवाओं को शारीरिक और सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे जिले के युवाओं को शासकीय सेवाओं में जाने का अवसर मिला है। उन्होंने जिले के युवाओं से अपील की कि अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना के माध्यम से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के निरक्षर नागरिकों को साक्षर बनाने के लिए अ से अक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत अब जिले का कोई भी नागरिक निरक्षर नहीं रहेगा। अ अक्षर अभियान के तहत कक्षाएं लगाई जा रही हैं और इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को रहने के लिए पक्का मकान दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र और निर्माण कार्य पूर्ण होने पर गृह प्रवेश कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक हितग्राही को 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार करने की सुविधा प्रदान की गई है। इससे किसी भी नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ता है। उन्होंने बताया कि अब 70 वर्ष की आयु तक के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। 




 मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों को ग्राम पंचायतों में ही स्वास्थ्य सुविधा, उपचार, जांच परीक्षण और दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए आरोग्यम मंडला जन आरोग्य शिविर प्रारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से ग्राम पंचायतों के प्रत्येक नागरिकों को यह सुविधा शिविरों में मिलेगी। इससे हमारे जिले के नागरिक निरोग व स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका मंडला द्वारा तैयार की गई जैविक खाद की प्रशंसा की। किसानों को जैविक खाद के प्रति जागरूक करने को कहा जिससे किसान अपने खेतों में जैविक खाद का उपयोग कर सकें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के संदेशों को जनजन तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने जिले के नागरिकों को स्वच्छता ही सेवा, संस्कार स्वच्छता अभियान में शामिल होकर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। सभी नागरिकों को अपने जीवन में स्वच्छता को अनिवार्य रूप से अपनाने और अपने आसपास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखने को कहा। जिससे स्वच्छता ही सेवा हमारे संस्कारों में शामिल हो सके और प्रत्येक नागरिक निरोग व स्वस्थ रहे।

 सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। जिले में इस अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान का संकल्प लिया गया है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता के बारे में बताने और स्वच्छता को अपनाने के निर्देश दिए तथा रोजाना दो घंटे अनिवार्य रूप से साफ सफाई करने को कहा। जिससे स्वच्छता हमारे संस्कारों में शामिल हो सके। सांसद श्री कुलस्ते ने कहा कि नगरपालिका मंडला के द्वारा जैविक खाद तैयार किया जा रहा है, इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार और इसकी उपयोगिता के बारे में बताया जाए। जिससे जिले में किसान अपने खेतों मंे जैविक खाद का उपयोग कर सके। सांसद श्री कुलस्ते ने बताया कि हमारी सरकार के द्वारा देश के नागरिकों को जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियान प्रारंभ किया गया है, जैसे अमृत महोत्सव कार्यक्रम, हर घर तिरंगा अभियान और तिरंगा यात्रा रैली प्रमुख है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में महापुरूषों की वीरगाथाओं के बारे में भी जानकारी दी। जिससे जिले के युवा महापुरूषों की वीरगाथाओं को सुनकर उनके आदर्शों को अपना सकें। सांसद श्री कुलस्ते ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को कहा कि तकनीकि शिक्षा अनिवार्य रूप से सीखें। तकनीकि शिक्षा से रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं। इससे कोई भी व्यक्ति स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकता है। इसके लिए सरकार के द्वारा उसकी हरसंभव मदद भी की जाती है। 

 कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मंडला जिले के युवाओं के लिए अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत प्रथम चरण में 30 युवाओं और 20 युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि तीन माह निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना के माध्यम से युवाओं को अग्निवीर भर्ती सहित जल, थल और वायु सेना में जाने का अवसर मिलेगा। युवाओं को शारीरिक और सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वे शारीरिक परीक्षा एवं सैद्धांतिक परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि अग्निपथ प्रशिक्षण प्रोजेक्ट योजना में पंजीयन करने के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक उपाध्यक्ष हैं। 

 आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम ने रानी दुर्गावती की गौरव गाथा निबंध प्रतियोगिता पर श्री सौरभ मरकाम को प्रथम स्थान, श्री तामरे धुर्वे को द्वितीय और हेमंत मणी धुर्वे को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया। रानी दुर्गावती परिचर्चा पर कुमारी पलक ताम्रकार को प्रथम, कुमारी अमीशित पटेल को द्वितीय और कुमारी अंकिता उइके व मालती नंदा को तृतीय स्थान से सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेस्डर श्रीमती अनिता तिवारी और लोक गायक श्री श्याम बैरागी को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम बड़ी खैरी निवासी श्री बालमुकुंद, श्री बलराम मरावी, श्री शरद जी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान पूर्ण होने पर ग्राम जंतीपुर निवासी श्रीमती कम्मो बाई मरावी, राधेलाल तेकाम और श्रीमती सोनम मरावी को चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में अग्निपथ प्रशिक्षण योजना की पुस्तिका का भी विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.