जिला समन्वयक जन अभियान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान और अ से अक्षर अभियान की समीक्षा
जिला समन्वयक जन अभियान ने स्वच्छता ही सेवा अभियान और अ से अक्षर अभियान की समीक्षा
मंडला - जिला समन्वयक जन अभियान परिषद श्री राजेन्द्र चौधरी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड निवास के जनपद पंचायत सभाकक्ष में अ से अक्षर अभियान के तहत बैठक ली। उन्होंने बैठक में स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारी की समीक्षा और अ से अक्षर अभियान को सफल बनाने को कहा। जिससे निरक्षर नागरिकों को साक्षर किया जा सके। जिला समन्वयक श्री चौधरी ने इस दौरान परिषद् द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्य जैसे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता, विकास पाठ्यक्रम में प्रवेश और संपर्क कक्षा और नवांकुर संस्था के कार्यों की समीक्षा की। जिला समन्वयक श्री चौधरी ने नवांकुर संस्थाओं के द्वारा सप्ताहिक एवं पाक्षिक बैठक प्रत्येक सेक्टर में आयोजित कर पौधारोपण, वायुदूत ऐप में अपलोड करना, नर्सरी बनाकर पौधा उपलब्ध कराना और एक पौधा मां के नाम से जुड़कर प्रत्येक ग्राम में पौधा रोपण करने के बारे में बताया। बैठक में एक सेक्टर से एक आदर्श ग्राम का चयन करने पर विस्तार से चर्चा की गई। आयोजित बैठक में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक सूरज बर्मन, स्वच्छ भारत अभियान ब्लॉक समन्वयक युवराज गजभीए नवांकुर संस्था से लोकेश्वर गोसाई, संजय चौधरी, शिवकुमार, मेंटर मनोज तिवारी, अभिलाशा दुबे, उत्तम सिंह परस्ते, देवेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंगरौरे, दुर्गेश सिंह, मालती मरावी, जगदीश सिंह, प्यारेलाल, सुरेन्द्र कुमार एवं छात्र छात्रा, समाज सेवी उपस्थित रहे। बैठक उपरान्त रेवा ज्ञान विकास संस्था के प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं