A description of my image rashtriya news एएनएम प्रशिक्षण संस्थान एवं छात्रावास मंडला में जागरूकता शिविर संपन्न हुआ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एएनएम प्रशिक्षण संस्थान एवं छात्रावास मंडला में जागरूकता शिविर संपन्न हुआ





 एएनएम प्रशिक्षण संस्थान एवं छात्रावास मंडला में जागरूकता शिविर संपन्न हुआ



 वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत 9 सितंबर 2024 से 13 सितंबर 2024 तक यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य सप्ताह प्रशिक्षण/क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ए.एन.एम. प्रशिक्षण संस्थान एवं छात्रावास मण्डला में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जानकारी दी गई कि नाबालिक बालिकाओं के साथ यौन शोषण करने पर पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी को आजीवन कारावास एवं मृत्यु दण्ड का प्रावधान, साथ ही साइबर क्राइम, छात्रों को गुड टच-बेड टच के बारे में जानकारी देते हुए वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत ऐसी महिलायें जिनके साथ घरेलू सिंहा अंतर्गत 40 प्रतिशत विकलांगता की श्रेणी में आती हैं उन्हे 2 लाख तक की सहायता राशि का प्रावधान, साथ ही साइबर क्राईम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल अपराध को रोकने हेतु पोक्सो एक्ट, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर, महिला हेल्पलाइन नम्बर 181, बाल कल्याण समिति की जानकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.