A description of my image rashtriya news कलेक्टर ने किया खम्हेखेड़ा में आयोजित ’’आरोग्यम मंडला’’ शिविर का निरीक्षण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कलेक्टर ने किया खम्हेखेड़ा में आयोजित ’’आरोग्यम मंडला’’ शिविर का निरीक्षण




 कलेक्टर ने किया खम्हेखेड़ा में आयोजित ’’आरोग्यम मंडला’’ शिविर का निरीक्षण



 बीजाडांडी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत खम्हेखेड़ा में आयोजित ’’आरोग्यम मंडला’’ जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण करते हुए शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान  जनपद पंचायत बीजाडांडी अध्यक्ष करिश्मा राजेंद्र पट्टा  उपाध्यक्ष,विजेंद्र यादव सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सीईओ जनपद पंचायत बीजाडांडी उमेश कुमार सिंगरौरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।




 कलेक्टर  मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का इलाज करते हुए उन्हें आवश्यकतानुसार दवाईयों का वितरण करें। उन्होंने लोगों से चर्चा करते हुए 12 तरह की जांच के संबंध में जानकारी दी। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग शिविर में आकर निःशुल्क दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। साथ ही जिन व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड नहीं बना है वे शिविर के माध्यम से बनवा सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम में शराब बिक्री पर रोक लगाते हुए आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें। नवयुवकों को नशे की लत से दूर रखते हुए गांव का वातावरण साफ सुथरा और स्वच्छ रखने की समझाईश दी।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.