स्वस्थ होने पर सभी बच्चों को किया गया डिस्चार्ज
स्वस्थ होने पर सभी बच्चों को किया गया डिस्चार्ज
जिला चिकित्सालय पहुंचकर कलेक्टर ने जाना हाल
मंडला - ग्राम बोकर के 11 बच्चों को जहरीली वनस्पति के बीज खाने से बीमार होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। सभी बच्चों का उपचार करने पर स्वास्थ्य में सुधार हुआ, पूरी तरह स्वस्थ्य होने के पश्चात बच्चों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जिला चिकित्सालय मंडला जाकर उपचार संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा भर्ती बच्चों से उनकी कुशलक्षेम पूछी। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि भर्ती सभी मरीजों पर लगातार नजर रखें। पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही मरीज को डिस्चार्ज करें। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने स्टॉफ तथा दवाईयों की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान सहायक कलेक्टर आकिप खान, सिविल सर्जन विजय धुर्वे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं