पोषण प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
पोषण प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
नैनपुर - पोषण अभियान 2024 अंतर्गत आज 2 सितंबर 2024 को नैनपुर के वार्ड 11 में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय फल, सब्जियां, मोटे अनाज , आंगनवाड़ी में मिलने वाले टेक होम राशन से बने व्यंजन, की प्रदर्शनी लगाई गईं। श्रीमती रेखा सैयाम परियोजना अधिकारी नैनपुर द्वारा उपस्थित महिलाओ से बच्चो , और महिलाओ के पोषण आहार विविधता , खानपान की अच्छी आदतों व्यवहार परिवर्तन , मोटे अनाज के महत्व व भोजन में इनका ज्यादा इस्तेमाल करने , प्रतिदिन भोजन में विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थ एवम संतुलित भोजन लेने पर चर्चा की गई। एवम वॉर्ड 10 में पोषण रैली के माध्यम से जन समुदाय को पोषण संबंधी संदेश दिया गया। परियोजना अधिकारी नैनपुर, श्रीमती मालती ठाकुर सेक्टर पर्यवेक्षक, राखी कार्तिकेय,रंजना धारवाल, समसून निशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका , वार्ड की महिलाएं किशोरी बालिकाएं , बच्चे महिलाएं उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं