A description of my image rashtriya news सिवनी जिले के नवोदय विद्यालय के छात्र टेकसिंह पटेल नवोदय गौरव सम्मान से सम्मानित* - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सिवनी जिले के नवोदय विद्यालय के छात्र टेकसिंह पटेल नवोदय गौरव सम्मान से सम्मानित*

 




*सिवनी जिले के नवोदय विद्यालय के छात्र टेकसिंह पटेल नवोदय गौरव सम्मान से सम्मानित*


कोविड 19 में दवाइयां और एंबुलेंस से सहायता के लिए सम्मानित


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शामिल



 सिवनी - सिवनी जिले के नवोदय विद्यालय के भूतपूर्व छात्र रहे टेकसिंह पटेल को नवोदय गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।   टेकसिंह जी ने कोविड 19 के दौरान ताशी कोरियर कंपनी के माध्यम से निशुल्क दवाई डिलीवरी और ताशी ट्रैवल्स के माध्यम निशुल्क एंबुलेंस से हजारों लोगों को जान बचाई है




 ताशी कंपनी के फाउंडर निर्देशक टेकसिंह पटेल प्रति वर्ष ताशी कंपनी की वर्षगंठ देश के भिन्न भिन्न नवोदय विद्यालय में जाकर  वृक्ष रोपड़ करके कंपनी की वर्षगांठ मानते है । टेकसिंह का जन्म बेहद ही गरीब परिवार में हुआ था उन्होंने 6 से 12 तक नवोदय विद्यालय कान्हीवाडा से शिक्षा प्राप्त किए 13 वर्ष  नौकरी करने के पश्चात् लोगो को रोजगार देने के लिए उन्होंने बिजनेस को चुना और आज करोड़ो रूपए का टर्नओवर वाली कंपनी बना कर लोगों को रोजगार दे रहे है.



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.