A description of my image rashtriya news नगर पालिका का मौलिक अधिकारों का हनन आमजन और जनप्रतिनिधि पानी को लेकर परेशान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नगर पालिका का मौलिक अधिकारों का हनन आमजन और जनप्रतिनिधि पानी को लेकर परेशान

 



नगर पालिका का मौलिक अधिकारों का हनन आमजन और जनप्रतिनिधि पानी को लेकर परेशान 


 3 दिनों से नल की सप्लाई नहीं हो पाने से पानी की त्राहि त्राहि


मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पानी मांगने के बाद भी पानी देने से कर दिया मना 




नैनपुर - नैनपुर नगर पालिका क्षेत्र के कुछ वार्ड में रेलवे का अधिपत क्षेत्र है जिसमें वार्ड क्रमांक 5, 6 और 13 का कुछ भाग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है इन वार्डो में रेलवे क्वार्टर निर्मित है जिसमें रेलवे कर्मचारी आवास करते हैं। रेलवे पंप हाउस में लगे ट्रांसफार्मर में आग लग जाने के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिस कारण 3 दिनों से नल की सप्लाई नहीं हो पाने से पानी की त्राहि त्राहि मच गई किंतु वार्ड क्रमाक 13 के पार्षद मोहित झरिया के द्वारा जब पानी की मांग की गई तो नगर पालिका ने पानी देने से मना कर दिया मोहित झरिया के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा पानी के टैंकरों से सप्लाई मांगी गई जिस वार्ड वासियों को पीने के पानी की समस्या को लेकर राहत दी जा सके किंतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पानी मांगने के बाद भी पानी देने से साफ मना कर दिया गया वह पानी का शुल्क देने के बाद भी पानी देने से मना कर निराश मोहित झरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आमजन को इस परेशानी और समस्या से रूबरू कराया। उनके द्वारा बताया गया की रेलवे क्षेत्र में जनप्रतिनिधि होने के कारण मेरा फर्ज बनता है कि इन जनता जनार्दन को समस्याओं से निपटारा दिला सकूं जब मुझे मजबूरन नैनपुर से 5 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र से पानी का टैंकर बुलाकर रेलवे क्षेत्र के वार्डों में पानी उपलब्ध कराया गया यह आमजन का मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि यह उनके व्यक्तिगत लड़ाइयां के चलते लोगों को पानी देने से प्रशासन और नगर पालिका स्टाफ के द्वारा मना किया गया है उन्होंने इस की शिकायत कलेक्टर सोमेश मिश्रा को फोन के माध्यम से दी है। आश्वासन दिया गया कि उचित कार्यवाही की जाएगी।


इनका कहना है।


वहां रेलवे वालों का जलप्रदाय है यदि  शुल्क के साथ पानी की मांग की जाती है तो पानी उपलब्ध कराया जाएगा

लक्ष्मण सिंह सारस 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी 

नैनपुर




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.