प्रदेश कैबिनेट मंत्री संपत्तियां उईके और मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते का नैनपुर हुआ दौरा देखे विडिओ
- प्रदेश कैबिनेट मंत्री संपत्तियां उईके और मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते का नैनपुर हुआ दौरा देखे विडिओ
- -- शासकीय महाविद्यालय में 32 लाख रुपए की लागत से नए लैब का हुआ शुभारंभ
- -- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों का मंत्री के द्वारा किया गया सम्मान
नैनपुर - नैनपुर में प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय मंत्री श्रीमती संपतिया उइके एवं मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते नैनपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। सबसे पहले आज साईकिल रेसिंग समापन कार्यक्रम में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नैनपुर में शामिल होकर समापन कार्यक्रम में शामिल हुये। तत्पश्चात दोपहर शासकीय महाविद्यालय नैनपुर में 32 लाख की लागत से कम्प्यूटर कक्ष का सांसद महोदय फग्गनसिंह कुलस्ते के साथ महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित आधुनिक लैब का लोकार्पण किया । जहां पर जन भागीदारी समिति के सदस्यों एवं नये सत्र के प्रवेश पर छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। नैनपुर से ग्राम मक्के के लिए प्रस्थान कर नवनिर्मित 12 लाख की लागत से रंगमंच का लोकार्पण किया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात कैबिनेट मंत्री एवं सांसद मंडला के लिए वापस प्रस्थान कर गए। उक्त सभी कार्यक्रमों में अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं