नेताओं के होने का नहीं मिल रहा है लाभ, ऐसी रोड पर चलने पर मजबूर है ग्रामवासी आखिर क्यों देखे विडिओ
प्रादेशिक ओर राष्ट्रीय नेताओं के होने का नहीं मिल रहा है लाभ, ऐसी रोड पर चलने पर मजबूर है ग्रामवासी आखिर क्यों देखे विडिओ
बरसात के मौसम में ग्राम तक नहीं पहुंच पाते एंबुलेंस से अन्य सहायता
नेता व अन्य प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान
मंडला - आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी में हजारों वर्ष पुराने रोड़ शासन प्रशासन एवं नेताओं की आंख बंद पढ़े है, चुनाव के समय वोट मांगने आ जाते हैं उस समय सब बोलते हैं, इस रोड को सबसे पहले बनाएंगे, वोट लेने के बाद और जीतने के बाद दोबारा कोई भी जनप्रतिनिधि और ना नेता इस खराब रोड की और पलट के नहीं देखते है और रोड़ यातायात संकट मुसीबत दिनों दिन बढ़ता जा रहा है इस समय शासन प्रशासन अपनी आंख बंद करके रखी हुई, ग्रामवासीयों एवं सरपंच के द्वारा अनेक शासन प्रशासन माननीय मुख्यमंत्री जी एवं सांसद, विधायक को इस रोड के बारे में कई बार आवेदन निवेदन प्रस्ताव दे चुके हैं, पर भी किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है इस रोड की दूरी लगभग 3 से 4 किलोमीटर की दूरी में स्थित है अंजनी माल मेन रोड से खाल्हे टोला, ऊपर टोला सरयटोला, बावाटोला, स्कूल टोला पांच टोला तक पहुंच मार्ग है स्थित है जो की इस रोड के बारे में अनेकों शासन प्रशासन, प्रतिनिधियों, नेता को अनेकों बार आवेदन देने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नहीं हो कर रहे है, इस समय बरसात का समय 4 माह तक एंबुलेंस इस मोहल्ले तक नहीं पहुंच पाती है अगर किसी को ज्यादा तबीयत खराब है तुरंत में अस्पताल ले जाना हो या इमरजेंसी है या गर्भवती महिला को डिलीवरी हेतु अस्पताल तक ले जाने हो तो भी इस रोड की खराबी के कारण एंबुलेंस भी इस खाल्हे टोला अंजनी माल मोहल्ला तक नहीं पहुंच पाती है। इस रोड की खराबी की वजह से अनेकों लोगों की एक्सीडेंट हो चुके हैं। वही ग्रामवासियो ने शासन प्रशासन से निवेदन किया है कि इस रोड को जल्दी से जल्दी बनाया जाए ताकि आने वाले समय में हमें परेशानियों का सामना न करना पड़े
कोई टिप्पणी नहीं