हब फोर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन जागरूकता अभियान 9 से 13 सितंबर तक
हब फोर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन जागरूकता अभियान 9 से 13 सितंबर तक
मंडला - प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मंडला से प्राप्त जानकारी के अनुसार हब फोर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत 9 सितंबर से 13 सितंबर 2024 तक यौन एवं प्रजनन स्वागस्य्ान सप्ताह एवं समेकित बाल संरक्षण योजनांतर्गत किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के प्रावधानों का प्रशिक्षण/क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन 12 सितंबर को रानी अवंती बाई वार्ड मण्डला में शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में नाबालिक बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वास्थ्य के विषय एवं वन स्टॉप सेण्टर के द्वारा संचालित योजना, बाल अपराध रोकने हेतु पोक्सो एक्ट, 1098 चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर, महिला हेल्पलाईन नंबर 181, बाल कल्याण समिति की जानकारी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं