मोंगरगाव मे हुवा बड़ा हादसा मंदिर कि छत गिरने से हुवी एक कि मौत 4 घायल
मोंगरगाव मे हुवा बड़ा हादसा मंदिर कि छत गिरने से हुवी एक कि मौत 4 घायल
संवाददाता/माधव नायक कि रिपोर्ट
खरगोन/मोंगरगाव
खरगोन जिले के ग्राम मोगरगांव में बन रहे सिंगाजी मंदिर कि छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया,बारिश के चलते अचानक दस जाने से मंदिर के मलबे मे दबने से 4 लोग घायल और एक कि मौक़े पर ही मृत्यु हो गयी जिसमे दिनेश पिता जगदीश कि मौक़े पर मृत्यु होगयी है और पिंटू पिता प्रकाश,रविन पिता शिवकरण,लालू पिता कैलाश,राजेश पिता जगदीश को गंभीर चोटे आयी है और जिसमे दो लोगो को इंदौर रेफेर किया गया है प्रशासन ने मौक़े पर पहुचे कर लोगो कि सहायता से मलबे मे दबे मजदूरो को बाहर निकाला और खरगोन जिला अस्पताल भेजा मजदूरो जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है ये सभी मजदूर ग्राम बाईखेड़ा के निवासी है जो मोंगरगांव मे निर्माण हो रहे सिंगाजी महाराज के मंदिर पर मजदूरी करने आये थे जो हादसे के शिकार हो गए
कोई टिप्पणी नहीं