तेज बारिश के कारण बिजेगांव डेम के 3 गेट खुले
लगातार तेज बारिश के चलते बिजेगांव डेम के 3 गेट खुले
नैनपुर - अचानक मौसम ने अपना रुख बदल लिया हे भारी बारिश होने के कारण चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश के चलते प्रशासन ने बीजेगांव में बने थांवर बांध के तीन गेट खोले हैं।जिसके चलते प्रशासन ने सभी निचले क्षेत्र के रहवासियों को सतर्क रहने आगाह किया है।खास कर नदी किनारे बसे गांव और नगर के निचले इलाके में बसे नागरिकों को।की समय से पहले अपने को सुरक्षित स्थान में चले जाएं।गेट आज शाम पांच बजे खोले जाएंगे।आने जाने वाले यात्रियों से प्रशासन ने अपील की हे की पुल पर कभी भी पानी आ सकता है तो पुल पार ना करें अपनी यात्रा सुरक्षित करें घर पर रहें।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं