एमपी आइडल सीजन 3: उभरते गायकों के लिए मंच, 22 सितंबर को बुरहानपुर में ऑडिशन"
"एमपी आइडल सीजन 3: उभरते गायकों के लिए मंच, 22 सितंबर को बुरहानपुर में ऑडिशन"
बुरहानपुर, संगीत सरिता समारोह समिति द्वारा आयोजित एमपी आइडल सीजन 3 का आयोजन उभरते गायकों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित और संरक्षक ठाकुर संजय सिंह गहलोत ने जानकारी दी कि ऑडिशन 22 सितंबर, रविवार को सुबह 10:00 बजे से सेवा सदन लॉ कॉलेज हॉल, बुरहानपुर में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में दो समूह होंगे – ए ग्रुप (1 से 15 वर्ष तक) और बी ग्रुप (16 वर्ष से नो लिमिट तक), जिसमें किसी भी राज्य के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक राजीक मेमन और मास्टर चिराग वर्मा ने बताया कि प्रतिभाशाली गायकों को मंच देने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। समिति के उपाध्यक्ष डॉ. लरेब एजाज और सचिव नंदलाल सनासे ने यह भी बताया कि फाइनल मुकाबला अनहद आनंद ऑडिटोरियम, माइक्रो विजन परिसर, मोहम्मदपुर, बुरहानपुर में आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी मास्टर चिराग वर्मा और राजीक मेमन से संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं