A description of my image rashtriya news गोंडवाना नेता के द्वारा युवती से किया गया बलात्कार पंहुचा जेल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गोंडवाना नेता के द्वारा युवती से किया गया बलात्कार पंहुचा जेल

 



युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को नैनपुर पुलिस ने भेजा जेल


नैनपुर - युवती से बलात्कार करने वाले करने वाले युवक को नैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वही जानकारी के अनुसार  दिनांक 05/09/2024 को प्रार्थीया द्वारा थाना नैनपुर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 03/09/2024 को मैं घर पर अकेली थी, मेरे मां खेत गयी थीं, व पिता नागपुर गये थे। तभी दोपहर के करीबन 03.00 बजे की बात है, आरोपी छोटू उर्फ समीर तिलगाम आया और मुझसे मेरे बोला की नागपुर से आ गये की नही, तभी मैनें ने बोला की पापा अभी घर पर नही है, तभी घर पर मुझे अकेला पाकर जबरदस्ती बलात्कार की घटना किया और जाते समय मुझे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था। जिस पर से थाना नैनपुर में अपराध क्रमांक 356/2024 धारा 64(1),332(b),351(2),115(1)BNS, 3(1)(w)(i),3(2)(v) ST SC Act. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया


   वही घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मडंला श्री रजत सकलेचा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मडंला श्री अमित वर्मा व एसडीओपी नैनपुर श्री नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर के द्वारा अपनी टीम गठित कर व सायबर सेल की मदद से आरोपी छोटू उर्फ समीर तिलगाम को दिनांक 07/09/2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडीशियल रिमांड पर पेश किया गया, प्रकरण की अग्रिम कार्यवाही जारी है।




  इनकी रही विशेष भूमिका 


टीम मे शामिलः-  निरी. बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेमा, उनि रमेश इगले, उनि विनोद साव, सउनि राजेश सेवईवार, प्र.आर. संतराम उइके, शेख समद, प्यार सिंह कुशराम. आर पेयन्त, सुरेश, दुर्गेश, देवेन्द्र, संजु व म.आर. गीता, महिमा, स्नेहलता व साईबर सैल से आर सुर्य़चंद, सुरेश भटेरे की अहम भूमिका रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.