बिछिया व नैनपुर के ग्रामों में किया प्रचार
बिछिया व नैनपुर के ग्रामों में किया प्रचार
नैनपुर -- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी प्रचार रथ के माध्यम से विकासखण्ड बिछिया के ग्राम कपोट बेहरा, राता, झांगुल, डुंगरिया, उमरिया रैयत, उमरिया माल में एवं विकासखण्ड नैनपुर के ग्राम कामता, टाटरी रैयत, मानेगांव, पाड़ीवाड़ा, तूरूर, मल्धा, बन्धा, सगोनिया में ग्रामवासियों को जल का महत्व, जल की उपलब्धता, जल का दोहन एवं शुद्ध जल पीने के लिए प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान लोगों को व्यक्तिगत तथा सामुदायिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ पानी को उबालकर व छानकर पीने की सलाह दी जा रही है। साथ ही ग्राम के जल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन किया जा रहा है तथा एफटीके किट का वितरण किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं