A description of my image rashtriya news युवक को परिजनों से मिलाने मे अंजनिया चौकी को मिली सफलता - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

युवक को परिजनों से मिलाने मे अंजनिया चौकी को मिली सफलता

मंडला – अजनियां श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित वर्मा, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमति नेहा पच्चीसिया पुलिस नैनपुर द्वारा नाबालिक बच्चो पर होने वाले अपराधो पर त्वरित कार्यवाही करने के कठोर निर्देश दिये गये थे तथा थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा पटैल के मार्गदर्शन में दिनाँक 04/08/2024 को आवेदिका दुजिया बाई मरावी पति स्व.संतूलाल मरावी निवासी ग्राम मानिकपुर चौकी आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करायी कि मैं ग्राम मानिकपुर में रहती हूँ । खेती मजदूरी का काम करती हूँ । दिनाँक 03/08/2024 को इसका लड़का उमाकांत उम्र 15 वर्ष 7 माह का स्कूल जा रहा हूँ । कहकर स्कूल बैंग लेकर घर से निकला है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 137(2) बी.एन.एस कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान नाबालिक बालक की तलाश पतासाजी उसके स्कूल माधोपुर एवं संभावित स्थानों पर की गयी जो नाबालिक बालक का मण्डला में पता चलने पर नाबालिक बालक को अंजनीया के आमजन के सहयोग एवम ऑटो चालक के सहयोग से दस्तयाब कर बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया जो बिना बताये बस में बैठकर मंडला चला गया था जिसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई । जो उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजनियां उनि. लाखन सिंह राजपूत, प्र.आर. पी.एल. पंचेश्वर, प्र.आर.भूपेन्र्ई धुर्वे,आर. उत्तम गौठरिया, आर. सुनील सिंह, आर.विनोद तेकाम,आर. अनिल, आर. अंचल बघेल की विशेष भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.