A description of my image rashtriya news आयो लाल झूलेलाल,,, ऐतिहासिक बुरहानपुर नगरी के सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल सेवा मंडल में झूलेलाल साइ का पर्व बड़े ही धूमधाम से चालिया साहब मनाया जा रहा है - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आयो लाल झूलेलाल,,, ऐतिहासिक बुरहानपुर नगरी के सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल सेवा मंडल में झूलेलाल साइ का पर्व बड़े ही धूमधाम से चालिया साहब मनाया जा रहा है

आयो लाल झूलेलाल,,, ऐतिहासिक बुरहानपुर नगरी के सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल सेवा मंडल में झूलेलाल साइ का पर्व बड़े ही धूमधाम से चालिया साहब मनाया जा रहा है जो की 16 जुलाई से प्रारंभ होकर 24 अगस्त तक समाप्ति होगा ऐसे में संतों का आगमन होगा नगर में धार्मिक प्रवचन सत्संग कार्यक्रम आरती के कार्यक्रम होते रहते हैं उनमें गुजरात से पधार रहे सेहरा वाले साइ जी पधार रहे हैं अतः आप सभी से पुनः निवेदन है कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में पधार कर सेवा का लाभ लेने और धार्मिक प्रवृत्ति का प्रवचन ग्रहण करें ऐसे में सिंधी कॉलोनी में रोड पर स्थित झूलेलाल जल मंदिर पर झूलेलाल साइ की 40 दिन पूजा अर्चना अति महत्वपूर्ण तरीके से की जाती है जिसमें श्रद्धा विश्वास के साथ यह कार्य किया जा रहा है सिंधी कॉलोनी में 40 दिवस तक अति महत्वपूर्ण धूमधाम धार्मिक आयोजन हो रहे हैं जिसमें झूलेलाल साइ की असीम कृपा से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो रही है ऐसे में 9, 11 तारीख व 13 तारीख को विशेष कार्यक्रम सिंधी समाज में आयोजित किए गए हैं सबसे पुनः निवेदन है कि ऐसे धार्मिक प्रवचनों का कार्यक्रमों का लाभ लेवे और गुजरात से पधार रहे संतों का लाभ लेवे आशीर्वाद लेवे और भाटापारा से महान संत भी पधार रहे हैं लाल साइ जी जिनका भी प्रवचन होगा ऐसे में सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि सिंधी कॉलोनी में इस पधार कर अपना सेवा कार्य में योगदान दे,, यह उचित खबर संपादक हकीकत का सामना बसंत सावलानी द्वारा प्रदान की गई है बसंत सावलानी झूलेलाल चेत्री चाँद समिति के सचिव है ऐसे में समिति की तरफ से एवं समाज की तरफ से उन्होंने यह जानकारी जनहित में जारी की है अतः आपसे पुनः निवेदन है कि महिलाओं की अपार भीड़ हो रही है संतों का आगमन हो रहा है जन सैलाब का ऐसा धार्मिक आयोजन फिर कभी देखने को मिले ना मिले किंतु इस वक्त आप आकर इस धार्मिक आयोजन का लाभ अवश्य लेवे में आपका मानव जीवन तर जाए जय झूलेलाल जय झूलेलाल

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.