बंजारा समाज जन जागरण कावड़ यात्रा का मारूगढ़ आश्रम में किया स्वागत
बंजारा समाज जन जागरण कावड़ यात्रा का मारूगढ़ आश्रम में किया स्वागत
खरगोन /झिरण्या
संवाददाता माधव नायक - बड़वाह के चारूकेश्वर आश्रम से कावड़ यात्रा ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारूगड़ पहुंची जहां पर गाजे बजे के साथ पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया गया सेकड़ो कावड़ियों ने हर हर महादेव व जय जय सेवालाल के जय कार लगा कर माँ जगदम्बा एवं ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंह जी महाराज के दर्शन किये और प्रदेश अध्यक्ष (संत प्रकोष्ठ )राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी सगठन,परम पुज्य संत श्री विष्णु जी बापू से आशीर्वाद लिया पुज्य बापूजी ने कहा की यह यात्रा हमारी समाज की एकता का प्रतिक है जिसे देख मन मे बड़ी प्रसन्नता हो रही है छोटे-छोटे बच्चे माता बहने और बुजुर्ग युवा साथी जो नंगे पैर चलकर आज संत सेवालाल महाराज जी के चरणों में जल अभिषेक करने जा रहे हैं यह यात्रा यात्रा नहीं बंजारा समाज की संस्कृति है जो धर्म को लेकर कहीं ना कहीं निरंतर एकता का प्रयास करती रहती है और आज हम सब संगठित हो रहे हैं बंजारा समाज एक स्वाभिमानी समाज है जो न कि किसी के आगे झुकती है, पुज्य बापूजी ने कांवड़ियों से कहा कि इसी इस यात्रा को हमेशा ऐसे ही एकता का प्रतीक बनाए रखें और भगवान की भक्ति में सलग्न रहें,तत पश्चात रात्रि 8:00 से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जीसमें शक्ति जागरण ग्रुप द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गई साथ ही सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया, मारुगड़ के सुभाषा नायक ने बताया कि बंजारा समाज की एकता बनाए रखने हेतु इस यात्रा का आयोजन किया जाता है जो की विगत दो वर्षों से मारुगड़ आश्रम आ रही हैं जहां पर भोजन प्रसादी एवं ठहरने के उत्तर व्यवस्था की आश्रम परिवार द्वारा की जाती है और इस यात्रा में वसी,महू,पीतमपुर,चित्यावड़, मनावर, आदि जगह के बंजारा समाज जन सम्मिलित होकर यात्रा को चारु केसर आश्रम से ओम शक्ति शक्ति सेवा धाम आश्रम मरूगढ़ से होते हुए शिवा बाबा सूकता ले जाते हैं जहा जहां सेवालाल जी महाराज का जल से अभिषेक किया जाता है
कोई टिप्पणी नहीं