कलेक्टर ने किया मोहगांव में कन्या छात्रावासों का निरीक्षण,छात्राओं से बंधवाई राखियाँ
कलेक्टर ने किया मोहगांव में कन्या छात्रावासों का निरीक्षण,छात्राओं से बंधवाई राखियाँ
---------------------------
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शनिवार को मोहगांव के प्री मेट्रिक सीनियर आदिवासी कन्या छात्रावास तथा कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास का निरीक्षण करते हुए छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं को नियमानुसार बेहतर सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराएं। भोजन में मेन्यू तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। अध्ययन के साथ-साथ खेल गतिविधियां भी संपादित कराएं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंतर छात्रावास स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करें। इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए राखियाँ बंधवाई तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एसडीएम घुघरी सीएल वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग एलएस जगेत सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं