A description of my image rashtriya news घुघरी पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा मोबाईल चोर, किए मोबाईल जब्त - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

घुघरी पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा मोबाईल चोर, किए मोबाईल जब्त

घुघरी पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा मोबाईल चोर, किए मोबाईल जब्त

न्यायालय में पेश कर भेजा जेल, घुघरी के बाजार मोहल्ला की वारदात


मंडला - चोरों के हौसलें इतने बुलंद हो गए है कि दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने से भी अब नहीं डरते है। पुलिस की सख्ती के बाद भी चोरों को भय नहीं है। एक चोर द्वारा चोरी ऐसी ही एक चोरी करने का मामला सामने आया है, जिसमें चोर ने मोबाईल दुकान से मोबाईल चोरी करके रफूचक्कर हो गया। चोर को लगा कि आज वो मालामाल हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं था, चोर को पुलिस ने धर दबोच लिया।

 जिले से 50 किलोमीटर दूर विकासखंड घुघरी के बाजार मोहल्ला में संचालित मोबाईल दुकान से एक चोर 07 मोबाईल कीमत करीब 45 हजार रूपए लेकर रफूचक्कर हो गया। मोबाईल दुकान संचालक इंद्रेश सोनी ने इसकी जानकारी तत्काल घुघरी थाना पुलिस को दी। घुघरी पुलिस को सूचना मिलते ही घुघरी थाना प्रभारी वेदराम हनोते ने अपनी टीम को सक्रिय कर दिये और चोर को पकडऩे चारो तरफ घेरा बंदी शुरू कर दी।

मोबाईल चोर की पतासाजी घुघरी पुलिस कर रही थी, इसी दौरान जानकारी लगी कि चोर जहां से मोबाइल चोरी करके भागा था, वहां से दूसरे क्षेत्र में मोबाइल को बेचने का प्रयास कर रहा है। जानकारी लगते ही घुघरी थाना प्रभारी वेदराम हनोते ने अपनी टीम को सूचना के आधार पर मौके पर भेजा, जहां चोर मोबाईल बेचने का प्रयास कर रहा था। घुघरी पुलिस ने घेरा बंदी करके मोबाईल चोर को पकडऩे में सफलता हासिल की।

बताया गया कि जब से घुघरी थाने में प्रभारी वेदराम हनोते पदस्थ हुए हैं तब से क्षेत्र में अवैध कारोबारी सकते में है। क्षेत्र में अवैध कारोबार लगभग पूर्णत: बंद है। वहीं मोबाईल दुकान से सात मोबाईल चोरी करके भागे आरोपी देवलाल धुर्वे पिता चौधरी धुर्वे 30 वर्ष ग्राम मलवाथर विकासखंड मोहगांव निवासी को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा और आरोची से मोबाईल जब्त कर लिया गया। आरोपी पर अपराध क्रमांक 147/24 धारा 331 (3), 305 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। 


 कार्यवाही में रही इनकी विशेष भूमिका 

इस कार्रवाई में घुघरी थाना प्रभारी वेदराम हनोते के निर्देशन में घुघरी पुलिस टीम उपनिरीक्षक मनोज गौतम, सहायक उपनिरीक्षक माया मरावी, प्रधान आरक्षक सुंदर उइके, रायसिंह, आरक्षक शिव परस्ते, पुनाराम, जयश्री, चालक अरुण यादव की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.