A description of my image rashtriya news ओम नमः शिवाय के जय घोस से गूंज उठा शहर, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने कावड़ियों का पुष्प माला से किया स्वागत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ओम नमः शिवाय के जय घोस से गूंज उठा शहर, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने कावड़ियों का पुष्प माला से किया स्वागत


ओम नमः शिवाय के जय घोस से गूंज उठा शहर, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ने कावड़ियों का पुष्प माला से किया स्वागत 

बुरहानपुर जिले में आज चारों तरफ भोले बाबा के जय घोस की कुंज रही युवा सड़कों पर भोले बाबा के जय घोष लगाते हुए चलते हुए नजर आए। ओंकारेश्वर से कावड़ यात्रा तीसरे दिन बुरहानपुर पहुंची। जिसमें कांग्रेस के ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर भी शामिल हुए और उन्होंने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। और कावड़ लेकर चलते हुए नजर आए। गौरतलब है कि जिले से बड़ी संख्या में कावड़िए उज्जैन और ओंकारेश्वर गए थे। वहां से कावड़ में मां नर्मदा का जल लेकर आज तीसरे दिन बुरहानपुर पहुंचे। गणपति मंदिर पर उन्होंने पूजा अर्चना की और सभी अपने-अपने क्षेत्र के लिए रवाना हुए। सभी ने शिवजी का नर्मदा नदी के जल से अभिषेक पूजन कर जिले में सुख शांति और समृद्धि की कामना की। गौरतलब है की श्रावण माह की शुरुआत होते ही भक्त उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए यहां से वाहनों से रवाना होते हैं और वहां से मां नर्मदा का जल पैदल लेकर बुरहानपुर आते हैं। यह सिलसिला पिछले करीब 25 से 30 वर्षों से चला आ रहा है। इसमें जिले से करीब 400 से अधिक कावड़िए शामिल होते हैं जो मां नर्मदा का जलाकर जिले के शिवालयों में अभिषेक पूजन करते हैं। धवलराज ठाकुर, देवेश्वर वीर सिंह, आदित्य ठाकुर, विश्वजीत सिंह, आयुष ठाकुर, तेजेश मेहता, कुणाल पवार , शुभम् राजवैद्य, हरदेव , अनुज ठाकुर, अर्जुन श्याम जंगले अश्विन पाटिल, अजय बघेल एवम् साथ में सभी युवा साथी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.