ग्राम पंचायत निम्बोला मे सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों की समस्या को सुना गया और समस्याओ का निराकरन भी किया गया
ग्राम पंचायत निम्बोला मे सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों की समस्या को सुना गया और समस्याओ का निराकरन भी किया गया साथ ही नवांकुर संस्था चाँदगढ अध्यक्ष मिलिन्द तलेकर द्वारा हायर सेकण्डरी स्कुल निम्बोला मे बच्चों को नशामुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने अपने विचार रखे, संस्था अध्यक्ष मिलिन्द तलेकर द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिनामो को बताते हुए नशा क्यों नहीं करना चाहिए इसकी समझाइस दी गई साथ ही बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई,इस अवसर पर सदस्य भारत भमोरे, खुशबु अग्रवाल, सरपंच, रोजगार सहायक श्री हितेश मंडलोई जी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साहयिका, शिक्षक गण उपस्थित रहे
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं