श्रद्धांजलि सभा में सांसद पाटील ने कहास्वर्गीय प्रभात झा जी का संपूर्ण जीवन पार्टी और समाज की सेवा में अर्पण रहा
बुरहानपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा जी का विगत 26 तारीख को निधन हो गया था। उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को बुरहानपुर के गुर्जर भवन में खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा रखी गई। सभी ने स्व. प्रभात झा जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर पार्टी के लिए उनके योगदान को याद किया। दो मिनट का मौन रख स्व.प्रभात झा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष व अधिवक्ता श्री आदित्य प्रजापति ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय प्रभात झा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा की वे एक कुशल संगठक के साथ-साथ सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे वो मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क में रहते थे तथा उनसे पत्राचार किया करते थे। एक ऐसी महान विभूति जिसने पार्टी एवं संगठन के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया उसको हमने खो दिया है। उनके दिखाए मार्ग और उनके सिद्धांतों पर हम सदा चलते रहें यही हमारी तरफ से उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनका सम्पूर्ण जीवन पार्टी और समाज की सेवा में अर्पण रहा है। बिहार प्रांत के अति पिछड़े जिले सीतामढ़ी से चलकर समाचार पत्र में बतौर संपादक प्रभात जी ग्वालियर आये तथा ग्वालियर को ही उन्होंने अपनी कर्मभूमि बना लिया।दिवंगत हो जाने के बाद जो सदा के लिये एक प्रेरक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करा जाते हैं ऐसी ही विभूति थे प्रभात जी। सांसद श्री पाटील ने कहा कि मेरे जीवन में तीन बड़ी क्षति हुई है, एक मेरे पिता, दूसरे मेरे राजनेतिक गुरु स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान जी नंदू भैया और अब स्व. प्रभात झा जी जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक श्री रामदास शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता व अधिवक्ता श्री अरुण शेंडे , नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, श्री अनिल भोसले, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिलीप श्रॉफ, समाजसेवी श्री राजू जोशी, पूर्व निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला,श्री प्रकाश कानूनगो, श्रीमती करुणा भट्ट, पत्रकार श्री गणेश दुंनगे ने अपने विचार और सहस्मरण सुनाएं। श्रद्धांजलि सभा में जिले भर के बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण, समाजसेवीगण आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं