A description of my image rashtriya news बम्हनी बंजर में अवैध शराब महिलाओ ने खोला मोर्चा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बम्हनी बंजर में अवैध शराब महिलाओ ने खोला मोर्चा

बम्हनी बंजर में अवैध शराब महिलाओ ने खोला मोर्चा

अवैध शराब के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सामने आई खेरमाई सहायता समूह की महिलाए 

  मण्डला - बम्हनी बंजर में इन दिनों खुलेआम अवैध शराब बिकने से महिलाएं परेशान है। महिलाओं ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस थाने में आवेदन दिया है। महिलाओं का कहना है कि गांव में शराब बिक्री से रोजाना विवाद हो रहे है। बच्चों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। शाम के वक्त बच्चियां घर से बाहर नहीं निकल सकती । नई ,नई उम्र के लड़के सुबह से शाम तक शराब का सेवन करके उत्पात मचाते हे। महिलाओं ने बम्हनी थाने में भी ज्ञापन दिया । लेकिन कार्यवाही नही होने पर जनसुनवाई में सारी महिलाएं जिला कलेक्टर के पास अपनी समस्या लेकर पहुंची । कलेक्टर ने तुरन्त ही अपकारी विभाग को बुलवा कर कार्यवाही करने की बात कही।
अपकारी विभाग के अधिकारी अपने दल के साथ बम्हनी के वार्ड 2 और वार्ड 3 में अवेध शराब पकड़ी एवम पंचनामा बनाकर कार्यवाही की। खेरमाई सहायता समूह की महिलाए यह कार्य जारी रखेंगी ।   
 इस कार्यवाही से अवैध शराब बेचने वालों में कुछ लगाम लगेगी और आगे भी इन अवेध शराब बेचने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.