A description of my image rashtriya news विद्यार्थी परिषद ने यातायात थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

विद्यार्थी परिषद ने यातायात थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

विद्यार्थी परिषद ने यातायात थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन


मंडला -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडला नगर द्वारा नगर में विद्यार्थियो के परिवहन के उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों में चल रही अनियमिताएं को लेकर यातायात थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में विद्यार्थी परिषद द्वारा मांग की गई कि ऐसे वाहन जो क्षमता से अधिक सवारी यात्री और विद्यार्थियो का परिवहन कर रहे है, उनके ऊपर कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही ऐसे बहुत सी स्कूल बसें है जिनमें आज दिनांक तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही लगाई गई है। ऐसी स्कूल बसों पर भी कार्यवाही की जाए।



ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विद्यार्थियों के परिवहन में उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स एवं फायर सेफ्टी के उपकरण है या नही और यदि है तो यह एक्सपायरी तो नही है, इसकी भी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। मंडला नगर मंत्री प्रिंस सिंह ने बताया कि बहुत दिनो से लापरवाही देखने को मिल रही थी, जिससे की विद्यार्थियो को हानि भी हो सकती हैं। मंडला नगर में प्राय यह देखा गया है कि विद्यालय की छुट्टी के समय और विद्यालय लगने के समय जाम की स्थिति भी सभी विद्यालय के सामने बनती है। इसके साथ की विद्यार्थियो के परिवहन में लापरवाही बरती जा रही है। इन्ही सब विषयों को लेकर आज ज्ञापन दिया गया है।

ये रहे मौजूद 

ज्ञापन सौंपने के दौरान मंडला विभाग संगठन मंत्री रामधार सिंह बैंस, मंडला नगर मंत्री प्रिंस सिंह, नगर सह मंत्री तनुश्री बरमैया, नयन यादव, अभिनव, शिवांग मार्को, नर्मदा झरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.