नवागत कलेक्टर शोमेश मिश्रा के प्रथम आगमन पर भावभीनी स्वागत*
नवागत कलेक्टर शोमेश मिश्रा के प्रथम आगमन पर भावभीनी स्वागत*
नैनपुर - मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम नगर आगमन पर भावभीनी स्वागत किया गया। नैनपुर नगर से रहे पुराने लगाव को दर्शाते हुये कलेक्टर मिश्रा ने भी सभी का आभार जताया। साथ हे अपेक्षा की गई कि नवागत कलेक्टर के नेतृत्व मे नैनपुर क्षेत्र को विकास कि और ऊँचाइया मिलेंगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार परिषद अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर के द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया गया । तत्पश्चात नैनपुर के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की चर्चा की गई। इस दोरान पत्रकार जिनेन्द्र साहू, ओमप्रकाश सोनी , अनिल जांगड़े, विमलेश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, सतेन्द्र तिवारी, राजा विश्वकर्मा, अजय जायसवाल, शमीम खान, विनय नामदेव , सहित जनप्रतिनिधि गणों मे मुकेश पाण्डे, गणेश कोकडिया, शिव नामदेव, राजेश चन्दौल, दिलीप दास, आधार सिंह राजपूत, कन्हैया चावला, नितिन ठाकुर , लक्ष्मी रानी सील , सुमित मिश्रा, मोहन झारिया, मोहित झारिया
सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
कोई टिप्पणी नहीं