अध्यक्ष ने किया टीचिंग ग्राउंड(कचरा संग्रहण केन्द्र) का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को देखा
अध्यक्ष ने किया टीचिंग ग्राउंड(कचरा संग्रहण केन्द्र) का औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को देखा
नेपानगर। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती विनोद पाटिल ने टीचिंग ग्राउंड का किया औचक निरीक्षण जिसमे संपूर्ण नगर से आ रहे सूखे गीले कचरे का का उपयोग क्या किया जा रहा है वही लाखो की लागत से लगी मशीनें को देखा
कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया,जिसके बाद स्वच्छता के नोडल प्रभारी प्रकाश बड़वा से चर्चा की ओर वेस्ट मैनेजमेंट के कार्य को गति देने के लिए कहा हमारे यहां से वेस्ट निकल रखा है उसे मशीन द्वारा अलग अलग करके निर्यात किया जा सकता है जिसे नगर पालिका की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी वेक्युम मशीन द्वारा जो वेस्ट लाया जा रहा है उसे भी एफएसटीबी प्लांट में खाली कर खाद निर्माण किया जा सकता है जिसे हम अपने आस पास के किसान भाईयो को अपने खेत को उपजाऊ भूमि बनाने हेतु शासन के नियम अनुसार बेच सकते हे
इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भरती पाटिल, पार्षद श्रीमती सपना पटेल, श्रीमती अनीशा पटेल, अंबादास सोनवाने, समाजसेवी विनोद पाटिल, राजेश पटेल लारा, कैलाश पटेल सहित अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं