आस्तिक परिवार ने की नाग देवता की पूजा
आस्तिक परिवार ने की नाग देवता की पूजा
बम्हनी बंजर/ नागपंचमी के अवसर पर बम्हनी नगर मे नागदेवता की विशेष पूजा अर्चना की गयी नगर मे स्थित चौक मे आस्तिक परिवार के सदस्यो के द्वारा अपने ईष्टदेव की विशेष पूजा अर्चना की गयी अस्तिक चौक एंव करिया बाबा मंदिर मे पूजा कर ध्वज चढाया गया इसके बाद पंचमी बैठाकर इष्टदेव के भजन किये गयेऔर भजनो पर बरूआ के आने का और नये चेलो की परीक्षा का सिलसिला देर तक चलता रहा जिसे देखने लोगो की भारी संख्या मे रही और अंत मे प्रासादी वितरण के साथ इसका समापन किया गया।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं