78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षत्रिय काछी माली समाज के पदाधिकारी एवं समाजजनों ने मिलकर झण्डा वंदन किया।
देश में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षत्रिय काछी माली समाज के पदाधिकारी एवं समाजजनों ने मिलकर झण्डा वंदन किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष चमपालाल महाजन , पांडुरंग जाधव, राजु पंजराय, ऐसीराम महाजन, सुधाकर महाजन, नानू महाजन, आश्विन मार्कण्डेय, युवराज महाजन, मोनू महाजन,कैलाश महाजन, मोहन महाजन, रमेश महाजन चंद्रशेखर राव महाजन, दिगंबर महाजन कोसिक सर डोंगरदास महाजन धर्मदास महाजन आदि उपस्थित रहे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं