A description of my image rashtriya news बुरहानपुर जिले 2 करोड़ 11लाख की लागत से बनने जा रहा संत शिरोमणी सेवालाल महाराज जी का भव्य मंदिर , बंजारा समाज ली महत्वपूर्ण बैठक। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर जिले 2 करोड़ 11लाख की लागत से बनने जा रहा संत शिरोमणी सेवालाल महाराज जी का भव्य मंदिर , बंजारा समाज ली महत्वपूर्ण बैठक।

बुरहानपुर 

बुरहानपुर जिले 2 करोड़ 11लाख की लागत से बनने जा रहा संत शिरोमणी सेवालाल महाराज जी का भव्य मंदिर ।
ग्राम खड़कोद के समीप संत शिरोमणी सेवालाल महाराज जी के मंदिर निर्माण कार्य को लेकर बंजारा समाज की बैठक ।
बुरहानपुर जिले के ग्राम खरकोट के समीप संत शिरोमणी सेवालाल महाराज जी के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, 
मंदिर निर्माण में लगने वाले लाल पत्थर मंदिर निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच गए हैं, 
मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर आज रविवार दोपहर 2:00 के लगभग खरखोद के समीप बंजारा समाज की बैठक ली गई, 
बंजारा समाज के वरिष्ठ नेता श्रवण राठौड ने बताया की 2 करोड़ 11 लख रुपए की लागत से संत शिरोमणि सेवालाल महाराज जी के मंदिर का निर्माण कार्य होगा, इसी मंदिर निर्माण कार्य को लेकर आज बंजारा समाज की बैठक ली गई एवं मंदिर निर्माण कार्य को लेकर रूपरेखा बनाई गई।
बैठक में गजराज सिंह राठौड़, श्रावण राठौड़, करतार पवार आदि बंजारा समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.