नैनपुर में पहली बारसावन के पावन पर्व के चलते नैनपुर से माता महाकाली ग्रुप के युवा करे 101 किलो की कावड़ यात्रा संपन्न
नैनपुर - दिनांक 4 अगस्त 2024 दिन रविवार को नैनपुर से मंडला के लिए माता महाकाली ग्रुप के कुछ युवा साथी 101 किलो की कावड़ बनाकर मंडला के लिए प्रस्थान करते हुए एवं दिनांक 5 अगस्त 2024 दिन सोमवार को नैनपुर आगमन हुआ जिसमें शिव भक्त मोहित भलावी,मनीष चक्रवर्ती(mannuvlogger), सुमित नंदा, प्रेम विश्वकर्मा, धीरेंद्र बैरागी, दीपांशु प्रजापति,सचिन कांड्रा, संजीत वंशकार,आशीष पटेल, पावन नंदा,चंद्रप्रकाश चक्रवर्ती,धीरज बानखेडे,गुरु नंदा,दुर्गेश झरिया, लकी दुबे,सुजीत डहेरिया, शिवम राजपूत, कोस्तुब नंदा, हिरेंद्र ठाकुर और भी युवा साथी रहे।
कोई टिप्पणी नहीं