A description of my image rashtriya news 09 जुआरी आये पुलिस कि गिरफ्त मे , पांच बाईक भी पुलिस ने की जब्त - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

09 जुआरी आये पुलिस कि गिरफ्त मे , पांच बाईक भी पुलिस ने की जब्त

09 जुआरी आये पुलिस कि गिरफ्त मे , पांच बाईक भी पुलिस ने की जब्त

आरोपियों के पास से 42 हजार नगद समेत 2 लाख 92 हजार का मसरूका जब्त

 *थाना टिकरिया पुलिस की जुआ फड़ पर कार्रवाई* 


मंडला - मंडला पुलिस द्वारा जुआं सट्टा के संबंध में सूचना पर लगातार कार्यवाही कर जुऑ फडों पर दबीश दी जा रहीं हैं। विगत एक सप्ताह में मंडला पुलिस द्वारा जुऑ फड़ पर दूसरी कार्यवाही की गई है। बताया गया कि शनिवार को थाना टिकरिया में 09 जुआरियों पर कार्यवाही की गई है। टिकरिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नेशनल हाई 30 किनारे ग्राम टिकरिया के शैलपुत्री मोटरसाइकिल ऐजंसी के पास निर्माणाधीन मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी टिकरिया द्वारा जुआं रेड कार्यवाही के लिए पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना की तस्दीक के बाद मौके पर पहुंचे।

जानकारी अनुसार टिकरिया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ जुआ फड पर कार्रवाइ के लिए उक्त स्थान में घेराबंदी की। जहां जुआ खेलते 09 आरोपी रुपये पैसे से तास के पत्तो पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। सभी आरोपियों को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नीरज पिता गणपत सिहं झारिया 30 साल निवासी वार्ड नंबर 05 कालपी थाना बीजाडाडी, नीतन पिता स्व. धनेन्द्र साहू 34 साल साकिन वार्ड नबंर 15 नारायणगंज, अंकित उर्फ दीपांशू पिता उमेश गोस्वामी 28 साल निवासी बाबादेवरी थाना टिकरिया, रामलाल पिता बेडी चक्रवर्ती जाति कुम्हार 32 साल निवासी वार्ड नं. 03 थाना टिकरिया, शिवकुमार पिता स्व. गंगाशरण अग्रवाल जाति अग्रवाल 43 साल निवासी नारायणगंज उर्फ पडरिया थाना टिकरिया, अकिंत पिता स्व. रामस्वरुप चक्रवर्ती 24 साल साकिन नारायणगंज थाना टिकरिया,रितिक पिता माखन चक्रवर्ती 25 साल साकिन वार्ड नबंर 05 नारायणगंज थाना टिकरिया, गगन सिहं पिता देवीसिंह ठाकुर 23 साल साकिन वार्ड नबंर बाबादेवरी थाना टिकरिया, सौरभ पिता स्व. राजेश सोनी 25 साल साकिन नारायणगंज थाना टिकरिया मंडला बताया गया।



 *आरोपियों से 292200 रूपए का मशरूका जब्त* 


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जुआ फड और आरोपियों के पास कुल 42 हजार 200 रुपये एवं तास के 52 पत्ते समक्ष गवाहो के जप्त किया गया और आरोपियो की पांच मोटर साइकिल भी जप्त किये गए। सभी आरोपियों द्वारा संगठित रुप से जुआ खेलने से धारा 13 जुआ एक्ट एवं 112 बीएनएस के अंतर्गत थाना टिकरिया में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से कुल मशरूका 02 लाख 92 हजार 200 रूपए का जब्त किया गया।

 *कार्यवाई में इनका रहा योगदान* 


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टिकरिया गोपाल घासले, का.प्र.आर. दिनदयाल गोठरिया, का.प्र.आर. प्रकाश यादव, का.प्र.आर. शिवकुमार मरावी, आरक्षक कैलाश उपाध्याय, आशुतोष उपाध्याय, नेपाल मुवेल, प्रशांत बघेल, रंजीत मरठे का उल्लेखनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.