गुरु हरिकिशन साहेब का प्रकाश पर्व मनाया झिरन्या
गुरु हरिकिशन साहेब का प्रकाश पर्व मनाया झिरन्या:-गुरुद्वारा साहेब में सिख धर्म के आठवें गुरु बाला प्रीतम श्री गुरु हरिकिशन साहेब का प्रकाश पर्व मनाया गया। जिसमें अखंड पाठ साहेब की समाप्ति हुई। इसके बाद पंजाब से आए कथा वाचक गुरपिंदर सिंहजी ने गुरु इतिहास पर प्रकाश डाला। हरदीप सिंह जालंधर वालों के कीर्तनी जत्थे द्वारा गुरबानी कीर्तन हाजरी भरके संगत को निहाल किया। अरदास समाप्ति बाद दोपहर में गुरु का अटूट लंगर आयोजित हुआ। जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय श्री गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल में भी गुरुजी की जयंती पर कार्यक्रम ने स्कूल स्टॉफ और विद्यार्थियों को इतिहास व प्रेरक प्रसंग सुनाए, स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया !
झिरन्या से रमन भाटिया
9174742297
कोई टिप्पणी नहीं