A description of my image rashtriya news गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चमत्कारी बालाजी मैं भजनों के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन ! - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चमत्कारी बालाजी मैं भजनों के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन !

नीमच - जयसिंहपुर नई आबादी झांझरवाड़ा रोड पर स्थित चमत्कारी बालाजी परिसर पर मंदिर समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ भजन भाव एंव विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) की टीम ने पंहचकर बालाजी महाराज का आशीर्वाद व दर्शन लाभ लिया साथ ही आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व राहगीरों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ओर मातृशक्तियां भी भगवान के भजन भाव में नृत्य करते नजर आई !
इस अवसर पर चमत्कारी बालाजी सेवा समिति के संरक्षक रंजीत महाजन (गुरु एकांतवासी), अध्यक्ष गोपाल सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष नगदीराम भील, सचिव गंगाराम भील, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशना (पार्षद वार्ड नं 8), कार्यवाहक जिला अध्यक्ष समरथ राठौर, प्रभुलाल प्रजापत, मुकेश,गोपाल सिंह, गंगाराम, पवन सिंह, धर्मराज, नानालाल, पहलाद सिंह, मदन,बांगी, विनोद, भूरा गुर्जर व कई ग्रामीण जन एवं मातृ शक्तियां उपस्थिति रही !

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.