गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चमत्कारी बालाजी मैं भजनों के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन !
इस अवसर पर चमत्कारी बालाजी सेवा समिति के संरक्षक रंजीत महाजन (गुरु एकांतवासी), अध्यक्ष गोपाल सिंह सिसोदिया, उपाध्यक्ष नगदीराम भील, सचिव गंगाराम भील, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशना (पार्षद वार्ड नं 8), कार्यवाहक जिला अध्यक्ष समरथ राठौर, प्रभुलाल प्रजापत, मुकेश,गोपाल सिंह, गंगाराम, पवन सिंह, धर्मराज, नानालाल, पहलाद सिंह, मदन,बांगी, विनोद, भूरा गुर्जर व कई ग्रामीण जन एवं मातृ शक्तियां उपस्थिति रही !
कोई टिप्पणी नहीं