A description of my image rashtriya news आरक्षक सादाब अली का हुआ प्रमोशन आरक्षक से बने हैड कांस्टेबल। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आरक्षक सादाब अली का हुआ प्रमोशन आरक्षक से बने हैड कांस्टेबल।

बुरहानपुर जिले के थाना खकनार में पदस्थ आरक्षक सादाब अली का 5 जुलाई को हुआ प्रमोशन,
जिला पुलिस अधीक्षक के साथ थाना प्रभारी विनय आर्य सहित थाना स्थाप के सभी कर्मचारियों ने दी बधाई ।
थाना प्रभारी विनय आर्य ने आरक्षक सादाब अली को बधाई देते हुए कहा की आप जन हित राष्ट्र हित और देश सेवा सदैव तत्पर रहे।
प्रमोशन को लेकर समाज में खुशी की लहर है।
सादाब अली की गंदगी का सफर कुछ इस तरह से रहा 
पोस्ट ग्रेजवेट मास्टर ऑफ सोशल वर्क पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल कालेज खंडवा से उन्होंने पढ़ाई की, परिवार में 
दादाजी पुलिस ,पिताजी पुलिस 
समाज सेवा और मानवता, हमेशा सहयोग के प्रेरित, सादाब अली को उनके 
पिताजी और माताजी
ओर परिवार का सहयोग रहा, उनकी सफलता के पीछे माता,पिता का पूर्ण सहयोग रहा।


CA p_1 परीक्षा में पास
03 इंटरव्यू सब इंस्पेक्टर 
01 एल आई सी Ado
01 एसिटेंट स्टेशन मास्टर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.