A description of my image rashtriya news बंजारी घाट में टाइगर घंटो रोड क्रॉस करने की करता रहा कोशिश - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बंजारी घाट में टाइगर घंटो रोड क्रॉस करने की करता रहा कोशिश

बंजारी घाट में टाइगर घंटो रोड क्रॉस करने की करता रहा कोशिश 


मंडला: पिछले कुछ दिनों से कान्हा नेशनल पार्क के बंजारी घाट के आसपास टाइगर का मूवमेंट देखा जा रहा है. गुरुवार को यहां लगातार 3-4 बार टाइगर का मूवमेंट देखा गया, जिसकी वजह से लोग काफी दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि टाइगर कई बार रोड क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन वाहनों की आवाजाही के कारण वह झाड़ियों मे छिपा दिखा. कुछ देर बाद शाम को टाइगर रोड क्रॉस करते देखा गया वहीं जैसे ही टाइगर के मूवमेंट की जानकारी लोगों को मिली तो उसे देखने के लिए वहां भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर टाइगर मूवमेंट की सूचना वन विभाग को दे दी गई है. बम्हनी फारेस्ट के डिप्टी रेंजर पूरन राजपूत ने बताया कि लोगों को टाइगर के मूवमेंट की सूचना देकर सतर्क रहने की अपील की गई है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.